Gully Boy | Directed by Zoya Akhtar | Starring Ranveer Singh, Alia Bhatt, Kalki Koechlin, Siddhant Chaturvedi, Vijay Raaz
My Rating: 5 of 5 Stars
_resources1.jpg)
“अपना time आएगा” said that spunky lad
And the first time over, he appeared mad;
क्यूँकि पहली बार जब सुनी
वो Rap वाली रवानी,
सोचा पगलाया है रणवीर
क्यों मारे हर तरफ तीर;
जब एक्टिंग है तुम्हारा काम
क्यों पंगे ले ये तमाम;
अच्छे लगते तुम मुझे
पर क्या पागलपंती तुम्हे सूझे?
अगर Picture रहा ठंडा
तो क्या Rap का करोगे घंटा?

But as the frames unfolded on the silver screen
And I let my eyes drink every scene,
हुआ मुझे महसूस मैंने देखी,
सपनों की एक दास्तान अनोखी;
जिसमें मुराद गिरे सिर्फ एक मुराद के लिए
और फिर खड़ा हो जाए उसी मुराद के लिए;
Rapping का सपना जैसे सुबह की धुप,
Rapping का सपना जैसे चांदी की संदूक;
उसे सीने से लगाए,
उसे जी भरके गाये,
उसे दोस्तों से मिलाये,
उसे ज़िन्दगी बनाये;
और पाए हाथों में हाथ
सफीना का जुनूनी साथ,
जो ज़िन्दगी को जिए एक तोहफे की तरह
और मोहब्बत करे किसी दीवानी की तरह;
समाज की कु-कृतियों पर वो डाले पानी
पर अपनों के लिए बने झाँसी की रानी!
धारावी की हवाओं में,
गुमनामी की बाहों से,
निकल के शोहरत जो पायी,
कहानी बस इतनी है भाई.

पर क्या खूब कही है ज़ोया ने
और लहराया है ऐसा रंग;
मानो मुराद और सफीना की
जंग हो अपनी ही जंग.
आलिया से हुई थोड़ी और मोहब्बत मुझे
थोड़ा और उसे मैं सराहने लगी,
उस चेहरे की शिकन, उस ठहाके की आवाज़
थोड़ी और मेरे दिल में घर कर गयी |
और उस पागल बाबा की करूँ क्या बात,
जो हर Picture में लाता है ऐसे ठाट
जो हटाए न हटे,
जो भूलाये न भूले,
जो पैसे की हर खनक
को भरपूर वसूले |
किसी चॉल के दीवारों से
जब Rap उसकी पहुंची देश भर तक;
मन किया खड़ी होऊं Seat पे
और मारुं सीटी अगले Show के शुरू तक!

And tell him aloud, ‘Buddy, you are way ahead of the pack,’
And shouting ‘तुम्हारा Time आ गया!’ right back!